उत्तराखण्ड
“NSUI नहीं लगाई आपत्ति, गुटबाजी छुपाने के लिए ABVP का हैं ड्रामा”-सुमित लोहनी
रामनगर छात्र संघ चुनाव:NSUI नहीं लगाई आपत्ति, गुटबाजी छुपाने के लिए ABVP का हैं ड्रामा-सुमित
रामनगर। PNG PG कॉलेज छात्र संघ चुनाव में छात्र राजनीति का रंग चढ़ चुका है। ABVP के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को लेकर नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। उम्मीदवार के खिलाफ दर्ज एक मुकदमे के आधार पर उनके नामांकन को चुनौती मिली है। इस मामले में खुद ABVP के भीतर ही गुटबाजी खुलकर सामने आती दिख रही है।
ABVP के पूर्व नेता नदीम अख्तर ने दावा किया था कि यह आपत्ति NSUI की ओर से दर्ज कराई गई है। लेकिन NSUI ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया है। NSUI से छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके सुमित लोहनी ने साफ कहा – “ABVP अपनी गुटबाजी और अंदरूनी खींचतान छुपाने के लिए NSUI का नाम घसीट रही है। वास्तविकता यह है कि ABVP के ही लोग अपने उम्मीदवार को रोकने के लिए आपत्ति लगा रहे हैं।”
लोहनी ने यह भी तंज कसा कि NSUI पर झूठा आरोप लगाकर ABVP छात्र-छात्राओं को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। उनके मुताबिक, असली खेल ABVP के भीतर ही चल रहा है और बाहर केवल आरोप-प्रत्यारोप की नौटंकी की जा रही है।







