उत्तराखण्ड
रामनगर की कृतिका ने रचा इतिहास:ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीते 3 स्वर्ण पदक, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
रामनगर की कृतिका ने रचा इतिहास:ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीते 3 स्वर्ण पदक, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
हल्द्वानी: हाल ही में हल्द्वानी में आयोजित 19वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बालिका संवर्ग में अपने दम पर कृतिका पांडे ने इतिहास रचा। उन्होंने एक ही टूर्नामेंट में फाइटिंग, व्यक्तिगत पूमसे, और टीम पूमसे जैसे तीनों खिताब जीतकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।
कृतिका, जो शाइनिंग स्टार स्कूल, रामनगर की कक्षा 6 की छात्रा है, पहले भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक हासिल कर चुकी हैं। उनके पिता ईएसटीसी कनिया रामनगर में कनिष्क वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
कृतिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और कोच तरुण भट्ट को दिया है। उन्होंने अपने संघर्ष, प्रयास और उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का मनोबल बढ़ाया है।कृतिका पांडे बालिका संवर्ग 3 स्वर्ण पदक [फाइटिंग + व्यक्तिगत पूमसे + टीम पूमसे। एक ही टूर्नामेंट में 3 स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली बालिका है.