उत्तराखण्ड
यूनिवर्सिटी छात्रों के बीच वर्चस्व की लड़ाई पहुँची फायरिंग तक, एक गिरफ्तार
यूनिवर्सिटी छात्रों के बीच वर्चस्व की लड़ाई पहुँची फायरिंग तक, एक गिरफ्तार
देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में यूनिवर्सिटी छात्रों के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया। गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के बाहर 24 अगस्त की सुबह दो युवकों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें दो युवक हॉस्टल के सामने फायरिंग करते और फिर भागते हुए दिखे। जांच में सामने आया कि हॉस्टल में रहने वाला वैभव तिवारी नामक छात्र का यूनिवर्सिटी के दूसरे गुट के छात्रों से लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते दूसरे गुट ने दबदबा बनाने के लिए यह फायरिंग की।
मामले में दर्ज एफआईआर के बाद जांच तेज हुई और सीसीटीवी व छात्रों से पूछताछ में शामिल युवकों की पहचान की गई। दबिश के दौरान एक अभियुक्त वेद भारद्वाज (21 वर्ष), पुत्र राम शरण भारद्वाज, निवासी फालेन, थाना कौशिकला, मथुरा (उत्तर प्रदेश) को फन एंड फूड मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया। वेद भारद्वाज प्रेमनगर स्थित यूनिवर्सिटी में बी-फार्मा तृतीय वर्ष का छात्र है।
गिरफ्तार छात्र के पास से एक अवैध देशी तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह और उसके साथी विपुल पवार आदि अपने गुट की ताकत दिखाने के लिए यह फायरिंग करने पहुंचे थे। यह कदम उन्होंने विरोधी गुट के छात्रों को डराने के लिए उठाया था।
साफ है कि देहरादून जैसी शांत मानी जाने वाली शिक्षा नगरी में अब छात्रों के बीच वर्चस्व की लड़ाई खतरनाक स्तर पर पहुँच चुकी है। सवाल यह है कि यूनिवर्सिटी कैंपस और हॉस्टल के आसपास इस तरह का माहौल क्यों पनप रहा है और जिम्मेदारी आखिर किसकी है?







