Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर में चला ऑपरेशन सेनीटाइज अभियान, 300 लोगों का हुआ सत्यापन, 50 मकान मालिकों पर कार्रवाई

पुलिस, CAPF और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, 1.20 लाख का कोर्ट चालान और जुर्माना वसूला गया

रामनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल जनपद में लगातार “ऑपरेशन सेनीटाइज” अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को रामनगर क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने व्यापक सत्यापन अभियान चलाया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे व तहसीलदार सुश्री मनीषा मारकाना की निगरानी में संपन्न हुआ।

प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में रामनगर क्षेत्र को दो सेक्टरों में बांटकर पांच टीमों का गठन किया गया, जिनमें पुलिस बल के साथ-साथ IRB और CAPF के जवान भी शामिल रहे। अलग-अलग टीमों ने रेलवे पड़ाव, उठपड़ाव, खताड़ी, गुलरघट्टी, पूछड़ी, फौजी कॉलोनी, कार्बेट कॉलोनी, तेलीपुरा जैसे क्षेत्रों में गहन चेकिंग अभियान चलाया।

अभियान के दौरान की गई प्रमुख कार्रवाई:

  • कुल 300 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।
  • 50 मकान मालिकों/ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
  • 12 मकान मालिकों पर कोर्ट चालान किया गया, जिनसे कुल 1.20 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
  • 38 व्यक्तियों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर 10,250 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
  • मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 5 वाहनों के चालान किए गए, जिनमें से 4 वाहन सीज कर दिए गए।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों और मजदूरों का समय पर सत्यापन अवश्य कराएं और बिजली, पानी समेत अन्य सुविधाओं के दुरुपयोग से बचें। समय पर सत्यापन न कराने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page