उत्तराखण्ड
रामनगर में मदिरा दुकानों पर ओवररेटिंग का खुलासा, जिलाधिकारी के निर्देश पर हुआ औचक निरीक्षण
रामनगर (नैनीताल) – जिलाधिकारी नैनीताल के मौखिक निर्देशों के तहत, रामनगर क्षेत्र में संचालित विदेशी और देशी मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का यह अभियान 03 सितम्बर 2024 को सायं 3:30 बजे से शुरू हुआ, जिसमें कई दुकानों पर निर्धारित अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) से अधिक कीमत पर शराब बेचने की पुष्टि हुई।
निरीक्षण का विवरण:
1. अंग्रेजी शराब की दुकान, रानीखेत रोड**: अनुज्ञापी बलवंत सिंह रावत की दुकान पर रॉयल स्टैग की 375 एमएल की बोतल ₹405 की जगह ₹410 में बेची गई। ओवररेटिंग की पुष्टि के बाद अर्थदंड की संस्तुति की गई है।
2. **देशी शराब की दुकान, रानीखेत रोड**: हरीश चंद्र उप्रेती की दुकान पर किंगफिशर बीयर की 650 एमएल की बोतल ₹195 की जगह ₹200 में बेची गई। ओवररेटिंग की पुष्टि के बाद अर्थदंड की संस्तुति की गई है।
3. **देशी मदिरा की दुकान, भवानीगंज**: अनुज्ञापी आशा जोशी की दुकान पर बडवाजर बीयर की 500 एमएल की कैन ₹185 की जगह ₹200 में बेची गई। ओवररेटिंग की पुष्टि के बाद अर्थदंड की संस्तुति की गई है।
4. **विदेशी मदिरा की दुकान, भवानीगंज चौक**: साहिल कपूर की दुकान पर बडबाजर मैगनम बीयर की 660 एमएल की बोतल ₹245 की जगह ₹250 में बेची गई। ओवररेटिंग की पुष्टि के बाद अर्थदंड की संस्तुति की गई है।
5. अंग्रेजी मदिरा की दुकान, पीरूमदारा**: धर्म दत्त सती की दुकान पर सिक्स फील्डस बट बीयर की 650 एमएल की बोतल ₹245 की जगह ₹250 में बेची गई। ओवररेटिंग की पुष्टि के बाद अर्थदंड की संस्तुति की गई है।
6. देशी मदिरा व बीयर की दुकान, शिवलालपुर चुंगी**: मोपाल सिंह गोस्वामी की दुकान पर बडवाजर मैगनम बीयर की 650 एमएल की बोतल ₹245 की जगह ₹250 में बेची गई। ओवररेटिंग की पुष्टि के बाद अर्थदंड की संस्तुति की गई है।
7. विदेशी मदिरा व बीयर की दुकान, भवानीगंज चौक**: दीप जोशी की दुकान पर 100 पाइपर्स की 180 एमएल की बोतल ₹400 की जगह ₹410 में बेची गई। ओवररेटिंग की पुष्टि के बाद अर्थदंड की संस्तुति की गई है।
इस निरीक्षण के दौरान विभिन्न मदिरा दुकानों पर ओवररेटिंग के मामले पाए गए, जिन पर अनुज्ञापियों के विरुद्ध अर्थदंड लगाने की संस्तुति की गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.