Connect with us

उत्तराखण्ड

धनगढ़ी नाले पर दर्दनाक हादसा, बस ने पांच बाइक रौंदी – दो की मौत, दो घायल

धनगढ़ी नाले पर दर्दनाक हादसा, बस ने पांच बाइक रौंदी – दो की मौत, दो घायल

रामनगर, 11 अगस्त 2025 –
भारी बारिश के चलते आज धनगढ़ी नाले में आए तेज बहाव के बीच एक बड़ा हादसा हो गया। गर्जिया पुलिसकर्मियों द्वारा सुरक्षा के मद्देनज़र वाहनों को नाले पर रोका गया था, जिनमें कुछ मोटरसाइकिलें भी खड़ी थीं। इसी दौरान रामनगर की ओर से आ रही बस (UK 04 PA 0422) के चालक ने नियंत्रण खो दिया और नाले पर खड़ी पांच मोटरसाइकिलों—UK 04K 1846, HP 24C 1860, UK 18H 9373, UK 04T 1590 और UK 04T 7031—को टक्कर मारते हुए कुचल दिया।

हादसे में 42 वर्षीय विरेंद्र शर्मा पुत्र देवीदत्त शर्मा, निवासी मनिला बिहार चोरपानी, रामनगर, और 53 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पंवार पुत्र विष्ण सिंह पंवार, निवासी गंगोत्री बिहार कानिया, की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, ललित पांडे पुत्र बालादत्त पांडे, निवासी दुर्गापुरी (विजय टेंट हाउस के पास), रामनगर, और सत्यप्रकाश पुत्र स्व. श्यामलाल, निवासी जसपुर, उधम सिंह नगर, गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। तहरीर मिलने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page