उत्तराखण्ड
पप्पी सागर हत्याकांड:पीड़ित परिवार ने उठाई हमलावर बदमाशों के एनकाउंटर की मांग, पुलिस ने जल्द खुलासे का किया दावा।
रामनगर (नैनीताल) घर से बुलाकर एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। सुबह तड़के हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी हैं। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस हत्याकांड का जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है तो मृतक के परिजनों ने हमलावरों के “एनकाउंटर” की मांग की है।
रविवार की सुबह हत्या की वारदात की ख़बर से रामनगर में सनसनी फैल गयी है। लूटाबढ़ गांव में बदमाशों ने 27 वर्षीय पप्पी सागर की हत्या कर दी। मृतक के चाचा के मुताबिक जिप्सी मे सवार होकर आये 5-6 के करीब लोग उनके भतीजे पप्पी सागर को घर से बुलाकर ले गए और फिर घर से करीब पौने एक किलोमीटर के आसपास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हमलावर बदमाश मौके से फरार हो गए।
मृतक के भाई चंदन सागर ने मीडिया को बताया कि एक माह पूर्व कुछ लोगों ने उनके घर में घुस कर हमला किया था जिसकी उन्होंने थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मृतक की बहन ने इस मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।
मृतक की बहन ने आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या में गुड्डू प्रधान,आमिर प्रधान, शम्भू व आजम सहित कुछ अन्य लोग शामिल।
मृतक की बहन ने हमलावरों को फांसी देने की मांग की है।
पुलिस ने हत्याकांड के इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है। हत्या के इस मामले में काशीपुर निवासी आजम का भी नाम सामने आया है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कहा कि वारदात में शामिल हर एक शख्स पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनके मुताबिक हत्यारोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर देगी।