उत्तराखण्ड
फिट पुलिस, सशक्त सेवा: पुलिस लाइन नैनीताल में परेड का आयोजन, एसएसपी ने किया निरीक्षण
फिट पुलिस, सशक्त सेवा: पुलिस लाइन नैनीताल में परेड का आयोजन, एसएसपी ने किया निरीक्षण
नैनीताल।
जिले की पुलिस को चुस्त-दुरुस्त और हर परिस्थिति में तत्पर बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस लाइन नैनीताल में परेड का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने परेड का निरीक्षण कर जवानों की फिटनेस, अनुशासन और कार्यक्षमता का आकलन किया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए।
फिट पुलिस ही बेहतर सेवा दे सकती है – एसएसपी
एसएसपी मीणा ने परेड के दौरान जवानों की ड्रिल, शस्त्र अभ्यास और अनुशासन की गंभीरता से समीक्षा की। उन्होंने पुलिस कर्मियों को प्रेरित करते हुए कहा कि, “स्वस्थ शरीर, सक्षम पुलिस” की अवधारणा को हर जवान को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक फिट पुलिसकर्मी ही जनता की सुरक्षा और सेवा में पूरी तरह सक्षम हो सकता है।
अनुशासन और सेवा के मूलमंत्र पर जोर
एसएसपी ने जवानों से कहा कि उन्हें स्वास्थ्य, अनुशासन और सेवा के मूलमंत्र पर चलते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की वर्तमान ड्यूटी अत्यंत संवेदनशील है, ऐसे में शारीरिक और मानसिक फिटनेस बेहद जरूरी है।
व्यायाम और जीवनशैली पर भी दिए निर्देश
एसएसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को न सिर्फ नियमित व्यायाम करने बल्कि संतुलित खान-पान और अनुशासित जीवनशैली अपनाने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को हर परिस्थिति में मुस्तैद रहने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार रहना जरूरी है।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ आयोजन
इस मौके पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र, सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, सीओ भवाली श्री प्रमोद कुमार साह, सीओ रामनगर श्री सुमित पांडे, सीओ सिटी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी, सीएफओ नैनीताल श्री नरेंद्र सिंह कुंवर तथा प्रतिसार निरीक्षक श्री हरिकेश सहित जिले के सभी थाना प्रभारी और अधीनस्थ पुलिस बल मौजूद रहे।
इस परेड के माध्यम से पुलिस बल को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार रखने के प्रयासों को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। एसएसपी मीणा द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश आने वाले दिनों में जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली बनाने में मददगार साबित होंगे।
(रिपोर्ट – एटम बम, रामनगर)




