Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस और एसओजी टीम ने नशे के सौदागर दो भाईयों को किया गिरफ्तार, लाखों की स्मैक बरामद

हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है। एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली हल्दानी  पुलिस टीम ने दो सगे भाईयो से लाखों की स्मैक बरामद की है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि दिए गए निर्देशों के क्रम में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी चौकी प्रभारी  टीपीनगर पंकज जोशी  व कोतवाली हल्द्वानी की एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा जीतपुर नेगी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार वाले  स्थान टीपीनगर हल्द्वानी से दो अभियुक्तों  को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है । 

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही – दि0 26.05.2023 को उ0नि0 पंकज जोशी चौकी प्रभारी टीपीनगर , कोतवाली हल्द्वानी द्वारा मय पुलिस टीम के क्षेत्र में शान्ति  व्यवस्था कानून व्यवस्था एव यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं  नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा अवैध बिक्री करने वालों की धड़पकड़ करने हेतु जीतपुर नेगी से लगने वाले साप्ताहिक बाजार वाले स्थान टीपीनगर हल्द्वानी  के पास  चेकिग के दौरान रूद्रपुर की ओर से आ रही स्कूटी  संख्या  UK 06 BF-2036  को रोकने का प्रयास किया गया तो स्कूटी मे सवार दोनो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा  तत्काल गिरफ्तार किया गया  और उनके कब्जे से 139.5 ग्राम् अवैध स्मैक बरामद किया गया दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी मे मु0अ0सं-274/23 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर स्मैक तस्करी मे प्रयुक्त की गयी स्कूटी को एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया।

पूछताछ अभियुक्त –  पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः महिपाल पुत्र रामस्वरूप ,ज्ञानप्रकाश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम बल्ली थाना शीशगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश तथा दोनों सगे भाई होना बताया  व इतनी भारी मात्रा मे स्मैक लाने बारे मे पूछा गया तो बताया कि हम दोनो एफ.जी. मे ड्राईविग का काम  करते है तथा महीने में 15 से 20 दिन ही काम  मिल पाता हैं जिसके हमे प्रतिदिन के 800 से 1000 रुपये ही मिल पाते हैं। अधिक पैसे कमाने के लालच मे हमे दोनों ने  यह स्मैक शिवनगर ट्रांजिट कैम्प रूद्रपुर मे नन्हा नाम के व्यक्ति से कम  दामों मे खरीदकर हल्द्वानी एव पहाडी इलाको में अधिक दामों में स्मैक  को बेचकर मुनाफा कमाना था अभियुक्त महिपाल सिह पूर्व मे भी जेल जा चुका  है ।

 अभियुक्त का नाम व पता/ विवरण:- 

1- महिपाल पुत्र रामस्वरूप  निवासी ग्राम बल्ली थाना शीशगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश

2- ज्ञानप्रकाश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम बल्ली थाना शीशगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश

बरामद माल –

 अभि0 अभियुक्त गणों के कब्जे से कुल 139.5 ग्राम अवैध स्मैक ।

आपराधिक इतिहास – अभियुक्त का आपराधिक इतिहास संबंधित जनपद एवं राज्य से ज्ञात किया जा रहा है । 

गिरफ्तारी टीम-

1- उ0नि0 पंकज जोशी – चौकी प्रभारी टीपीनगर , कोतवाली हल्द्वानी ।

2- उ0नि0 राजवीर नेगी – एसओजी प्रभारी 

3- उ0नि0 प्रवीण कुमार-ए0एन0टी0एफ टीम प्रभारी 

3- हे0कानि0 राजेन्द्र राणा – चौकी टीपीनगर 

4- हे0कानि0 कुन्दन कठायत- एसओजी

5- कानि0 अशोक रावत -एसओजी

6- कानि0 अनिल गिरी- एसओजी

7- कानि0 दिनेश नगरकोटी- एसओजी

श्री पंकज भट्ट, वरिष्ट पुलिस अधीक्षक  नैनीताल महोदय द्वारा पुलिस टीम को उनके उत्साह वर्धन हेतु 5000/- रूपये पुरूस्कार की घोषणा की गयी है ।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page