उत्तराखण्ड
देहरादून में रेस्टोरेंट के बाहर गोलीकांड: 12 घंटे में पुलिस ने दबोचा शूटर, घायल युवक खतरे से बाहर
देहरादून में रेस्टोरेंट के बाहर गोलीकांड: 12 घंटे में पुलिस ने दबोचा शूटर, घायल युवक खतरे से बाहर
देहरादून के राजपुर क्षेत्र में देर रात एक रेस्टोरेंट के बाहर हुई गोलीबारी से शहर में सनसनी फैल गई। मामूली कहासुनी ने इस कदर तूल पकड़ा कि गोलियां चल गईं और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत रही कि डॉक्टरों ने उसकी हालत को खतरे से बाहर बताया है।
घटना शुक्रवार देर रात मसूरी डाइवर्जन के पास स्थित एक रेस्टोरेंट की है। जानकारी के मुताबिक, घायल युवक संभव गुरुंग अपने दोस्तों के साथ खाना खाने पहुंचा था, जहां उसकी बहस दो युवकों और एक युवती से हो गई। यह विवाद रेस्टोरेंट के बाहर भी जारी रहा। इसी दौरान संभव के 10-12 साथी वहां आ पहुंचे, तो दूसरे पक्ष के एक युवक ने डराने के लिए हवा में फायर झोंक दिया। लेकिन एक गोली सीधे संभव के चेहरे पर जा लगी।
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और चश्मदीदों से पूछताछ की। महज 12 घंटे के भीतर गोली चलाने वाले आरोपी की पहचान गौतम अहलावत (24), निवासी साहवली, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई।
पुलिस ने मुखबिर की मदद से आरोपी को मुजफ्फरनगर बायपास से घटना में प्रयुक्त सफेद फॉर्च्यूनर (UP12 BY 0007) के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने पिस्टल रास्ते में फेंकने की बात कबूल की है, जिसकी बरामदगी के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेगी।
फिलहाल घायल संभव गुरुंग का मैक्स अस्पताल में इलाज जारी है और डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत स्थिर है।







