उत्तराखण्ड
“जंगल की भट्टियों पर पुलिस का प्रहार, नशामुक्ति अभियान में 2000 लीटर का संहार”
रामनगर: नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2000 लीटर कच्ची शराब नष्ट
रामनगर। उत्तराखंड पुलिस द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा-निर्देशन और क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में रामनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है।
पीरूमदारा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील सिंह धानिक और उनकी पुलिस टीम ने पीरूमदारा के करैलपुरी क्षेत्र में जंगल के भीतर अवैध रूप से चल रही कच्ची शराब की भट्टियों पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने शराब कसीदने के लिए उपयोग किए जा रहे उपकरणों को नष्ट किया और करीब 2000 लीटर लहन (कच्ची शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पदार्थ) को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी:
व0उ0नि0 प्रथम मौ0 यूनुस
उ0नि0 सुनील धानिक
हे0का0 राजेश कुमार
कानि0 मेघा चंद्र
कानि0 युगल मिश्रा
कानि0 भूपेन्द्र सिंह
कानि0 विनीत चौहान
पुलिस का कहना है कि इस कार्यवाही से इलाके में शराब माफिया को बड़ा झटका लगा है। पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबार पर लगातार नजर रखी जा रही है और नशामुक्ति अभियान को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस की इस मुहिम का उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना और अवैध शराब के व्यापार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना है।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज में फैली इस बुराई को जड़ से समाप्त किया जा सके।