उत्तराखण्ड
रामनगर:मां-बेटी को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश करने का आरोप,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
रामनगर:मां-बेटी को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश करने का आरोप,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
रामनगर (नैनीताल)।रामनगर के इन्द्रा कॉलोनी क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला और उसकी बेटी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। सुधा पत्नी नाम की महिला ने रामनगर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि घटना 2 अप्रैल की शाम करीब 7:15 बजे की है, जब वह अपनी बेटी के साथ पड़ोस जा रही थीं।
महिला के अनुसार, जैसे ही वे घर से कुछ दूर पहुंचीं, वहां दानिश पुत्र शकील अपने दो साथियों के साथ खड़ा था और गाली-गलौच कर रहा था। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने और तेज गालियां देते हुए धमकी दी कि वे उनके घर में आग लगा देंगे। दानिश ने अपने हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल निकालकर महिला और उसकी बेटी पर उड़ेल दी। इसके बाद वह लाइटर जलाकर दोनों को आग लगाने की कोशिश करने लगा, लेकिन संयोग से लाइटर जल नहीं पाया।
महिला ने बताया कि कुछ देर पहले दानिश ने संजय कश्यप के घर के आगे भी आग लगाई थी। संजय कश्यप और कपिल चंद्रा मौके पर पहुंचे और दोनों मां-बेटी को बचाया। उन्हें आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया।
महिला ने तहरीर में स्पष्ट तौर पर कहा है कि आरोपी और उसके साथियों से उन्हें जान का खतरा है।
पुलिस ने महिला की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




