Connect with us

उत्तराखण्ड

लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, तीन बदमाश चढ़े हत्थे, माल बरामद

नानकमत्ता। लूट मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से लूट का माल भी बरामद कर लिया गया है। 

पुलिस के अनुसार मन्नु सिंह राना पुत्र जगदीश सिंह राना निवासी बिचपुरी खैराना थाना नानकमत्ता द्वारा तहरीर दी‌ कि चीकाघाट पुल के पास सिसईखेडा मे मोटर साईकिल में सवार दो अज्ञात लोगो द्वारा वादी की मोटर साईकिल रोककर डरा धमकाकर रूपयो से भरा बैग लूट ले गए। जिसमें 594000 रूपये की नगदी थी। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये छेवीं पातशाही गेट से अंदर रास्ते से लगभग 200 मीटर पर आगे से मो०साईकिल सवार 02 व्यक्ति जो हेलमेट पहने हुये थे, वादी द्वारा दोनों को तस्दीक करने पर घेरकर पकड़ लिया।

मो०चालक/अभियुक्त बलजिन्दर सिंह पुत्र रमेश सिंह, उम्र 18 वर्ष निवासी सिद्धानवदिया थाना नानकमत्ता जिला ऊधम सिंह नगर के कब्जे से 200000/- रूपये व एक मो०फोन POCO कम्पनी तथा अभियुक्त कुलविन्दर सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह, उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड न0- 06 ग्राम पंडरी थाना सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर के कब्जे 01 मोबाईल INFINIX कम्पनी तथा पीठ पर लदे काले रंग के HP बैग से 2750000/- रूपये तथा दो बैक आँफ बड़ौदा की पासबुक व 02 कोरी पासबुक बरामद हुई। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि एक व्यक्ति को हमने बैंक ऑफ बड़ौदा सितारगंज से पैसा निकालते हुये देख लिया था, हम बैक से ही इसके पीछे लग गये थे, चीकाघाट पुल के पास हमने इसकी मो0सा0 रोककर इसे धमकाकर बीच में रखे बैग को छीनकर लूट ले गये।

लूटे गये रूपयो को हमने बिडौरा गांव में सुखबिन्दर पुत्र जरनैल सिंह निवासी बिडौरा मझोला के घर पर बटवारा किया तथा लूटी गयी धनराशि में से 100000/- रूपये व एक चैक बुक हमने सुखबिन्दर को दी है। अभियुक्तों के बतायेनुसार ग्राम विडौरा मझौला में सुखबिन्दर सिंह के घर पर जाकर सुखबिन्दर सिंह के कब्जे से 100000/- रूपये व 01 चैक बुक वादी मुकदमा की बरामद की गयी। अभियुक्तगणों द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन मो०सा को भी बरामद करते हुये कब्जे पुलिस लिया गया। उपरोक्त अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1-कुलविन्दर सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह, उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड न0-06 ग्राम पंडरी थाना सितारगंज, जिला ऊधम सिंह नगर।

2- बलजिन्दर सिंह पुत्र रमेश सिंह, उम्र 18 वर्ष, निवासी सिद्धानवदिया, थाना नानकमत्ता, जिला ऊधम सिह नगर।

3-सुखबिन्दर सिह पुत्र जरनैल सिंह, उम्र 26 वर्ष, निवासी विडौरा मझोला, थाना नानकमत्ता, जिला ऊधम सिह नगर।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page