उत्तराखण्ड
रामनगर में जुए के अड्डे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 गिरफ्तार, हजारों की नकदी बरामद
रामनगर में जुए के अड्डे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 गिरफ्तार, हजारों की नकदी बरामद
रामनगर – अपराध और अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए रामनगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुए की बाजी लगा रहे 7 जुआरियों को रंगे हाथों धर दबोचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों से 20,920 रुपये नकद और एक ताश की गड्डी बरामद की है। यह गिरोह BSNL टावर के पास सागौन के पेड़ों के नीचे जुए की महफिल सजाए बैठा था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इसे ध्वस्त कर दिया।
गिरफ्तार जुआरी – कौन हैं ये लोग?
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों की सूची में रामनगर और आसपास के कई इलाकों के लोग शामिल हैं—
- मनोज उर्फ मन्नू ठाकुर (33) – भवानीगंज, कंजरपड़ाव
- मुस्तकीम (38) – खताड़ी, सजीवनी अस्पताल के पास
- वीरेंद्र सिंह (46) – मानिला विहार, चोरपानी
- मोहम्मद रजा (29) – ताज मस्जिद, खताड़ी
- अब्दुल कय्यूम (34) – लीची गार्डन, खताड़ी
- मुकेश रावत (27) – रावत कॉलोनी, चोरपानी
- नरेंद्र सिंह (35) – गंगोत्री विहार, कानिया
इन सभी के खिलाफ थाना रामनगर में मुकदमा संख्या 62/25, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रामनगर में जुए का अड्डा! कौन हैं इसके असली सरगना?
यह पहला मामला नहीं है जब रामनगर में जुए के फड़ का भंडाफोड़ हुआ हो। सवाल यह उठता है कि इन जुआरियों को संरक्षण कौन दे रहा है? पुलिस हर बार छोटे-मोटे जुआरियों को पकड़कर कार्रवाई दिखाती है, लेकिन असली सरगना अब भी अंधेरे में हैं। क्या पुलिस इन जुए के अड्डों की जड़ तक पहुंचेगी या सिर्फ खानापूर्ति कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाएगा?
पुलिस टीम ने कैसे की कार्रवाई?
गिरफ्तारी अभियान को अंजाम देने वाली टीम में शामिल थे—
- उप-निरीक्षक सादिक हुसैन
- हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन
- कांस्टेबल संजय कुमार, बिजेंद्र गौतम, संजय सिंह, महबूब आलम




