Connect with us

उत्तराखण्ड

ऊधमसिंह नगर जिले में वारंटियों पर चला पुलिस का शिकंजा, अलग-अलग थानों की दबिश में 15 वांछित दबोचे गए

जिले में वारंटियों पर चला पुलिस का शिकंजा, अलग-अलग थानों की दबिश में 15 वांछित दबोचे गए

– न्यायालय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का अभियान तेज

उधमसिंह नगर: जिले भर में न्यायालयों से जारी गैर-जमानती वारंटों के अनुपालन में उधमसिंह नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 से अधिक वांछित वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान में काशीपुर, रुद्रपुर, पुलभट्टा, केलाखेड़ा और कुण्डा थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

कोतवाली काशीपुर की बड़ी कार्रवाई, 10 वारंटी गिरफ्त में

काशीपुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में बड़ी कार्रवाई करते हुए दस वारंटियों को पकड़ा। इनमें NDPS, NI एक्ट, धोखाधड़ी और मारपीट जैसे गंभीर मामलों में वांछित आरोपी शामिल हैं।

गिरफ्तार वारंटियों में प्रमुख नाम हैं:

  1. अजयपाल – NDPS एक्ट
  2. अतीक अहमद – धारा 138 NI एक्ट
  3. प्रसाद – धारा 138 NI एक्ट
  4. मुनेश कुमार – धारा 138 NI एक्ट
  5. सतनाम सिंह – धारा 138 NI एक्ट
  6. राजबहादुर – धारा 420 IPC
  7. अवतार सिंह – धारा 138 NI एक्ट
  8. सचिन – धारा 323/504/506 IPC
  9. सजनी – धारा 323/504/506 IPC
  10. अनिता – धारा 323/504/506 IPC

थाना केलाखेड़ा पुलिस की दबिश में एक आरोपी गिरफ्तार

वारंट तामील अभियान के तहत थाना केलाखेड़ा पुलिस ने वारण्टी गौरव पुत्र विनोद निवासी बरवाला को गिरफ़्तार किया, जो 323/504/506 IPC के मामले में लंबे समय से न्यायालय से फरार चल रहा था।

थाना पुलभट्टा पुलिस ने ठगी के आरोपी को पकड़ा

थाना पुलभट्टा पुलिस ने आरोपी विपिन कुमार को गिरफ्तार किया, जो 420, 467, 468, 506 IPC जैसी गंभीर धाराओं में वांछित था।

कोतवाली रुद्रपुर की दोहरी कार्रवाई

रुद्रपुर पुलिस ने दो अलग-अलग आबकारी अधिनियम के मामलों में वांछित चल रहे वीरेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह को उनके घर अर्जुनपुर से गिरफ्तार किया।

थाना कुण्डा पुलिस ने भी चढ़ाया एक आरोपी को हवालात

कुण्डा थाना क्षेत्र में शिवराजपुर पट्टी चौकी पुलिस ने निपेंद्र सिंह को धारा 138 NI ACT के मामले में गिरफ्तार किया।


एसएसपी बोले – अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने स्पष्ट किया है कि न्यायालयों से फरार चल रहे वांछित अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। कानून से भागने वालों को अब किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस का संदेश साफ – अपराध करके बच नहीं सकते

जिला पुलिस द्वारा एक साथ विभिन्न थानों में की गई यह समन्वित कार्रवाई बताती है कि न्यायालयों की अवमानना और कानून से भागने वालों के लिए अब उधमसिंह नगर में कोई जगह नहीं है।

 

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page