उत्तराखण्ड
यहां हथियार लहराने वालों को पुलिस ने किया चिन्हित, पांच पर केस
हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव में हथियार लहराने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर लिया है। इस मामले में महिला समेत पांच के खिलाफ बलवे की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सभी की तलाश में जुट गई है।
बता दें कि बीती 27 मार्च की रात तिकोनिया ठंडी सड़क में लेन-देन के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस बीच तमंचे भी निकल आए। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। इस मामले में भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल की ओर से कोतवाली में पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जिसमें रविन्द्र सिंह पुत्र गुरबक्स पाल सिंह, अमनजोत पुत्र रविन्द्र सिंह, जसवीर पाल कौर पत्नी रविन्द्र सिंह निवासी भोटिया पड़ाव, करन सन्धू पुत्र स्व. सुखदेव सिंह निवासी दौतलपुर गौलापार और जगजीत सिंह पुत्र स्व. गुरवीर सिंहनिवासी तिकोनिया को नामजद किया गया है। इनके खिलाफ हथियारों से सुसज्जित होकर बलवे की घटना को अंजाम देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।