उत्तराखण्ड
लॉकअप में बंद टीचर को कल कोर्ट में पेश करेगी पुलिस।
रामनगर (नैनीताल)छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में एक टीचर नप गया है। पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ संगीन धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पहले आरोपी टीचर को पुलिस ने कॉलेज से गिरफ्तार किया। कोतवाली के लॉकअप में बंद टीचर को कल कोर्ट में पेश किया जायेगा। जहाँ से उसका जेल जाना तय है।
मामला रानीखेत रोड स्थित एमपी हिन्दू इंटर कॉलेज का है। जहाँ के एक टीचर पर अपनी शिष्या के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है।बताया जा रहा है कि छेड़खानी की वारदात कुछ दिन पूर्व हुई थी।दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने इसकी जानकारी अपने चाचा को दी, जिसके बाद पीड़िता छात्रा के पिता कॉलेज के प्रधानाचार्य दिग्विजय सिंह मिले और कॉलेज के टीचर वीके राजपूत की शिकायत की।
बताया जा रहा है कि प्रधानाचार्य के कक्ष में आरोपी टीचर वीके राजपूत बुलाया गया और माफ़ी मंगवा कर मामले को रफा दफा कर दिया गया था लेकिन अगले दिन आरोपी टीचर ने पीड़िता छात्रा के भाई के खिलाफ कोतवाली में ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी।
आरोपी टीचर के उल्टा पीड़िता छात्रा के भाई के खिलाफ ही पुलिस में शिकायत करने से गुस्साए पीड़िता के चाचा और ABVP से जुड़े कुछ छात्र नेता सोमवार की शाम कॉलेज में पहुंच गए। उन्होंने आरोपी टीचर को पीटना चाहा लेकिन टीचर ने उन्हें देख कर खुद को कॉलेज के टॉयलेट में बंद कर दिया।
सूचना मिलने के बाद कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनव्वर हुसैन, उपनिरीक्षक राजवीर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे।उन्होंने आरोपी टीचर को बाहर आने को कहा,लेकिन वह बाहर आने को तैयार नहीं हुआ। प्रधानाचार्य दिग्विजय सिंह ने भी टीचर को टॉयलेट से बाहर आने को कहा लेकिन वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला।आखिर में वह तब बाहर आया जब उसे आश्वस्त किया कि उसके साथ कोई मारपीट नहीं होगी।उसके बाहर निकलते ही पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया और कोतवाली ले आई।
पीड़िता छात्रा के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी टीचर वीके राजपूत के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़िता छात्रा नाबालिग है इसलिए पुलिस ने इस मामले में आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो के तहत भी मामला दर्ज किया है।
आरोपी टीचर पर आरोप है कि वह पीड़िता छात्रा को स्काउट दिलाकर उसे कैम्प में ले जाकर छेड़छाड़ की मंशा रखता था।छात्रा के स्काउट न लेने पर टीचर उस पर जुर्माना लगाने की धमकी दे रहा था।
फ़िलहाल अभी आरोपी टीचर वीके राजपूत कोतवाली के लॉकअप में बंद हैं।मंगलवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी।