उत्तराखण्ड
अनुशासनहीनता और कर्तव्य की उपेक्षा पर पुलिसकर्मी निलंबित, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ऊधमसिंहनगर जनपद में पुलिस अनुशासन को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता का प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मी जितेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, जो रुद्रपुर पुलिस लाइन में तैनात था , 08/09/2024 से अपनी ड्यूटी से गैरहाज़िर चल रहा था। इस दौरान उसकी लापरवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह नशे की हालत में नजर आ रहा था। यह वीडियो न केवल उसके अनुशासनहीन व्यवहार का प्रमाण है, बल्कि पुलिस बल की छवि पर भी गंभीर सवाल खड़ा करता है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, SSP ने तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है। मामले की जांच अब राजपत्रित अधिकारी करेंगे, जिससे पता लगाया जा सके कि और किस हद तक अनुशासन का उल्लंघन हुआ है।
SSP ने इस घटना को लेकर स्पष्ट संदेश दिया है कि अनुशासनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।