उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर प्रदर्शन,बेकाबू भीड़ ने किया पथराव तो जवाब में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
उत्तरकाशी (उत्तराखंड) – उत्तरकाशी में एक प्राचीन मस्जिद को अवैध बताकर प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। प्रदर्शनकारी उग्र होकर मस्जिद पर हमला करने का प्रयास कर रहे थे। प्रशासन की ओर से यह मस्जिद तीन दिन पहले ही जांच के बाद वैध घोषित की जा चुकी है, बावजूद इसके एक हिन्दू संगठन द्वारा जनाक्रोश रैली के आह्वान पर भीड़ सड़कों पर उतर आई।
रैली के दौरान नारों के साथ बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी बैरिकेड के पास पहुंचे, जहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प शुरू हो गई। हालात तब और बिगड़ गए जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। जवाब में, पुलिस ने लाठीचार्ज कर उग्र भीड़ को खदेड़ा। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने दूसरे समुदाय के व्यापारियों के ठेली और खोमचे भी तोड़ दिए, जिससे शहर में तनाव का माहौल पैदा हो गया।
लाठीचार्ज के बाद शहर में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने कई जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों ने संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी है और पुलिस लगातार हालात पर नजर रखे हुए है।
प्रशासन ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है और लोगों को अफवाहों से दूर रहने का आग्रह किया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।