Connect with us

उत्तराखण्ड

मालधन में जनता का फूटा गुस्सा – महिला एकता मंच के आह्वान पर बाजार बंद, स्वास्थ्य सेवाओं और नशामुक्ति की मांग तेज

मालधन में जनता का फूटा गुस्सा – महिला एकता मंच के आह्वान पर बाजार बंद, स्वास्थ्य सेवाओं और नशामुक्ति की मांग तेज

रामनगर/मालधन, 18 अगस्त 2025।
मालधन क्षेत्र में महिला एकता मंच के आह्वान पर सोमवार को पूरा बाजार बंद रहा। “नशा नहीं, इलाज दो” अभियान के तहत किए गए इस बंद को क्षेत्र की जनता से जबरदस्त समर्थन मिला। मेडिकल स्टोर, हलवाई, दूध व्यवसायी, खोखा और फुटपाथ दुकानदार – सभी ने अपनी दुकानें बंद रखकर आंदोलन को ताक़त दी।

सुबह 7 बजे से ही महिलाएं और आम नागरिक सड़कों पर उतर आए। दिन में 1 बजे विशाल जुलूस निकालते हुए लोगों ने मालधन चौराहे पर धरना दिया और सरकार से तत्काल स्वास्थ्य सेवाओं की बहाली तथा नशे पर रोक की मांग की।

आंदोलन की प्रमुख मांगें

  • मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से स्थानांतरित किए गए फिजिशियन डॉ. प्रशांत कौशिक और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना कौशिक का ट्रांसफर रद्द किया जाए, या उनकी जगह अन्य डॉक्टरों की तत्काल नियुक्ति की जाए।
  • रेडियोलॉजिस्ट, पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति के साथ एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, प्रसव और आपरेशन जैसी सुविधाएं 24×7 उपलब्ध कराई जाएं।
  • शराब की नई खोली गई दुकानों को बंद किया जाए और अवैध/कच्ची शराब पर रोक लगाने के लिए विशेष पुलिस टीम बनाई जाए।

सभा को संबोधित करते हुए महिला एकता मंच की भगवती आर्य ने कहा कि “भाजपा सरकार ने डॉक्टरों का ट्रांसफर कर 40 हजार की आबादी को मौत के मुंह में धकेल दिया है। दुर्घटना या प्रसव जैसी स्थिति में पहला घंटा जीवन बचाने के लिए गोल्डन आवर होता है। इलाज न मिलने पर मौत तय है, चाहे व्यक्ति कितना भी अमीर क्यों न हो।”

ममता ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “इलाज देने की बजाय सरकार शराब पिलाने में जुटी है। शराब की दुकानों के विस्तार से मालधन को नशे की मंडी बना दिया गया है।” उन्होंने गोपाल नगर में खोली गई शराब की दुकान तुरंत बंद करने की मांग की।

आंदोलन और तेज करने की चेतावनी

महिला एकता मंच ने साफ किया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो भाजपा नेताओं का थाली-कनस्तर बजाकर घेराव किया जाएगा और क्षेत्र में अनिश्चितकालीन चक्का जाम होगा।

विभिन्न संगठनों का समर्थन

धरना-प्रदर्शन और जुलूस में प्रगतिशील महिला एकता मंच की तुलसी छिम्वाल, ग्राम प्रधान चन्द्रनगर जगमोहन, ग्राम प्रधान गोपालनगर संजीव, किसान संघर्ष समिति के ललित उप्रेती, महेश जोशी, समाजवादी लोक मंच के मुनीष कुमार, सुरेश चन्द्र खंतवाल और युवा एकता मंच के इन्द्रजीत सहित कई संगठनों ने हिस्सा लिया।

जनता का आभार

महिला एकता मंच की संयोजक विनीता टम्टा ने बंद को सफल बनाने के लिए मालधन क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह लड़ाई जनहित की है और तब तक जारी रहेगी जब तक क्षेत्र को पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं और नशामुक्त वातावरण नहीं मिलता।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page