उत्तराखण्ड
रामलीला मंचन में छाई हनुमान लीला: भीड़ ने जमकर बजाई तालियां
रामनगर (नैनीताल)– आदर्श रामलीला समिति द्वारा भवानीगंज में आयोजित रामलीला का आकर्षण इस बार चरम पर है। दूर-दराज़ के क्षेत्रों से आए दर्शकों की भारी भीड़, खासकर महिलाओं की उपस्थिति ने रामलीला ग्राउंड को जनसागर में बदल दिया। बीती रात के मंचन ने मानो इतिहास को फिर से जीवंत कर दिया हो, जब सीता जी से हनुमान जी की भेंट, अक्षय वध, मेघनाद-हनुमान युद्ध, हनुमान-रावण संवाद और अंत में लंका दहन जैसे अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किए गए।
हनुमान जी की भूमिका निभा रहे किशोर चंद्रा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, रावण बने सुशील जोशी के प्रभावशाली अभिनय और गूंजते संवादों ने लोगों की वाहवाही बटोरी। लेकिन असली रोमांच तो तब आया जब हनुमान जी के लंका प्रस्थान का दृश्य मंच पर दिखाया गया—हवा में उड़ते हनुमान को देखकर दर्शकों की तालियों से पूरा रामलीला ग्राउंड गूंज उठा। हर कोई जय-जय बजरंगबली के उद्घोष में डूब गया।
मेघनाद की भूमिका में गगन बिष्ट, विभीषण बने नवीन बिष्ट, अक्षय कुमार का किरदार निभाते विनय कुमार, नल के रूप में सोनू और नील बने अंश भटनागर ने भी अपने-अपने पात्रों के साथ बेहतरीन न्याय किया।
इस शानदार मंचन की शुरुआत कारोबारी बलविंदर सिंह उर्फ़ संटू ने दीप प्रज्वलित कर की, और इसके बाद रामलीला का जादू दर्शकों के दिलों पर छा गया।