उत्तराखण्ड
रामनगर: 60 साल की ‘गांजा आंटी’ गिरफ्तार, पुलिस ने घर से बरामद किए 34 पैकेट
रामनगर: 60 साल की ‘गांजा आंटी’ गिरफ्तार, पुलिस ने घर से बरामद किए 34 पैकेट
रामनगर (नैनीताल)। रामनगर पुलिस ने एक 60 वर्षीय महिला को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला के घर से 34 पैकेट गांजा बरामद हुआ है, जिसे वह पुड़िया बनाकर बेचती थी। दिलचस्प बात यह है कि गिरफ्तार महिला ने खुद कबूल किया कि उसका पूरा परिवार सालों से इस धंधे में लिप्त है और वे कई बार जेल भी जा चुके हैं। पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
घर पर ही खुली थी ‘गांजा दुकान’
गिरफ्तार महिला की पहचान आशा उर्फ हमीदा (पत्नी नन्हे त्यागी, निवासी नई बस्ती गुलरघट्टी, रामनगर) के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह महिला लंबे समय से गांजे का व्यापार कर रही है। जब पुलिस ने घर पर छापा मारा, तो वहां से 34 पैकेट गांजा (0.466 ग्राम) बरामद हुआ। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह गांजे की छोटी पुड़िया 100 रुपये में बेचती थी, जबकि घर से खरीदने पर 200 रुपये लेती थी।
‘पुलिस क्या करेगी, हम तो कई बार जेल जा चुके हैं!’
गिरफ्तार महिला ने पुलिस पूछताछ में कहा कि उसका पूरा परिवार सालों से इस कारोबार में लगा हुआ है। उन्होंने पहले भी कई बार जेल की हवा खाई है, लेकिन जेल जाने के बावजूद उनका धंधा नहीं रुका।
‘ड्रग फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत कार्रवाई
उत्तराखंड सरकार के “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान के तहत पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रामनगर और कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सैनी की टीम ने इस महिला को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी टीम में ये रहे शामिल:
- मनोज नयाल (उ.नि. द्वितीय)
- उ.नि. सुरभि
- हेड कांस्टेबल नसीम अहमद
- कांस्टेबल संजय कुमार
- महिला कांस्टेबल रक्षा रौतेला
अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि महिला और उसके परिवार का नशा तस्करों के किसी बड़े गिरोह से कोई संबंध तो नहीं है। पुलिस का कहना है कि ‘गांजा आंटी’ के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।




