उत्तराखण्ड
रामनगर: अपना नामांकन पर्चा वापस ले सकते हैं भगीरथ लाल चौधरी!
BREAKING NEWS: रामनगर नगर पालिका चुनाव में भाजपा का डैमेज कंट्रोल ऑपरेशन जारी!
उत्तराखंड: रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने बागियों को मनाने की कवायद तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार, सांसद अनिल बलूनी खुद मैदान में उतर चुके हैं और बागी उम्मीदवारों को समझाने-बुझाने में जुटे हुए हैं।
आज पूर्व पालिका अध्यक्ष भागीरथ लाल चौधरी को मनाने के लिए बड़ी पहल की जा रही है। खबर है कि थोड़ी देर में ही सांसद अनिल बलूनी और भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता चौधरी के घर पहुंचने वाले हैं।
चौधरी, जिन्होंने हाल ही में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था, ने अब तक अपना चुनाव प्रचार शुरू नहीं किया है। माना जा रहा है कि पार्टी नेताओं के बढ़ते दबाव के बाद वे आज अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।
रामनगर की राजनीति में इस घटनाक्रम ने हलचल मचा दी है। क्या भाजपा चौधरी को मना पाएगी या यह चुनावी जंग और रोचक होगी? ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें।