Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर-ब्लॉक प्रमुख पति और शिक्षक के बीच झगड़ा, दोनों ने पुलिस को दी तहरीर।

रामनगर (नैनीताल) सोशल मीडिया में एक पोस्ट और उसमें किए गए कॉमेंट को लेकर ब्लॉक प्रमुख के पति और एक शिक्षक के बीच तीखी तकरार हो गई। मोबाइल फ़ोन पर दोनों में ” आ देखें किसमें कितना है दम” की तर्ज पर टांडा चौराहे पर आने का चैलेंज हुआ। शिक्षक के टांडा चौराहे पर पहुंचने पर ब्लॉक प्रमुख के पति तो वहां नहीं पहुंचे लेकिन उनकी ब्लॉक प्रमुख पत्नी,भाई और भाभी सहित अन्य परिवारिक सदस्य पहुँच गए। जहां दोनों पक्षों के बीच तीखी नोक झोंक हो गयी। इस बीच टांडा चौराहे पर भीड़ भी जमा हो गयी और हाईवे से गुजर रहे वाहनों की जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पीरूमदारा पुलिस चौकी में तहरीर दी हैं। प्ज़ चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से उन्हें तहरीर मिली है जिस पर जांच के बाद ही कोई कार्रवाई हो पाएगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत के पति इंदर रावत रावत के कभी सहयोगी मित्र रहे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और वर्तमान में भाजपा जिला कार्यकारणी सदस्य भूपेंद्र सिंह खाती ने फेसबुक में एक पोस्ट की थी, जिसमें लिखा गया था कि “ढेला गांव में सागोंन वाला मामला क्या चल रहा है आजकल कोई बताएगा “, इस पोस्ट पर शिक्षक ललित डंगवाल ने अज्ञात नाम के एक प्रतिनिधि की ओर इशारा करते हुए लिखा कि प्रतिनिधि ने लकड़ी चोरी करके होटल बना लिया है। दिल्ली नंबर की ब्लैक लिस्टेड फॉर्च्यूनर कार और शराब तस्करी का भी जिक्र किया है।

बताया जा रहा है फ़ेसबुक पोस्ट पर कॉमेंट को लेकर ब्लॉक प्रमुख पति इंदर रावत और शिक्षक ललित डंगवाल के बीच मोबाइल पर तीखी नोक झोंक हुई। यह नोकझोक तू तड़ाक, गाली गलौच और देख लेने की धमकी तक पहुंची है, अंत में यह गरमा गरम मोबाइल वार्ता टांडा चौराहे में मिलने के चैलेंज देने के बाद समाप्त हुई।

बताया जा रहा है कि शिक्षक ललित डंगवाल टांडा चौराहे पर पहुँच गए, वहाँ ब्लॉक प्रमुख पति इंदर रावत तो नही पहुंचे लेकिन उनकी पत्नी रेखा रावत, भाई भाभी और अन्य परिवारिक सदस्य पहुंच गए। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक नोक झोंक हुई, भरे चौराहे पर नेशनल हाईवे में हुई नोक झोंक को देख वहाँ भीड़ जमा हो गयी। थोड़ी देर में वहां कनिष्ट उप प्रमुख भारद्वाज भी पहुंच गए, उनके हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्ष वहाँ से हट। इसके बाद ब्लॉक प्रमुख के परिजनों द्वारा शिक्षक ललित डंगवाल के खिलाफ पीरूमदारा पुलिस चौकी में एक तहरीर दी गई। चौकी इंचार्ज ने शिक्षक ललित डंगवाल को चौकी में बुलाया। ललित डंगवाल के साथ भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य भूपेन्द्र सिंह खाती भी चौकी मैं पहुंच गए। शिक्षक ललित डंगवाल ने इस पूरे मामले में अपना पक्ष रखते हुए अपनी ओर से भी एक तहरीर ब्लॉक प्रमुख पति इंदर रावत के विरुद्ध दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर अपने पास रख ली है लेकिन अभी किसी तरह की कोई कानून कार्रवाई नहीं की।

आपको बता दें भूपेंद्र सिंह खाती और ललित डंगवाल कभी ब्लॉक प्रमुख पति इंदर रावत के सहयोगी मित्र हुआ करते लेकिन खनन के धंधे में लेन देन को लेकर हुए विवाद में इंदर रावत से भूपेंद्र खाती और ललित डंगवाल अलग हो गए।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page