उत्तराखण्ड
रामनगर: गर्जिया मंदिर के इस कुंड में मौत खींच लेती है, फिर हुआ हादसा,फिर गई दो और युवकों की जान।
रामनगर (नैनीताल) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गर्जिया मंदिर में हादसा हुआ हैं। हादसे में दो युवकों की जान चली गयी।पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के हरतला (मुरादाबाद) के दो युवकों की गर्जिया मंदिर में एक कुंड में डूबने से मौत हो गई। गर्जिया पुलिस चौकी के इंचार्ज गगन दीप ने बताया कि पांच दोस्तों का एक ग्रुप गर्जिया मंदिर में दर्शन के लिए आया हुआ था जिसमें से दो युवक मंदिर के पीछे कोसी में बने एक कुंड में स्नान करने लगे, इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गयी। मृतक युवकों की शिनाख्त आशीष ठाकुर पुत्र डॉ0 काडतुमाक नि0 हरतला मुरदाबाद उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष और सूरज यादव पुत्र अज्ञात नि0 मनोजकामना मन्दिर के पास मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए संयुक्त चिकित्सालय रामनगर भेज दिया है।
आपको बता दें कि गर्जिया मंदिर के इस कुंड में अब तक न जाने कितनी जानें चली गई है। मनाही के बावजूद भी गर्जिया मंदिर आने वाले कई श्रद्धालु इस कुंड में स्नान करने का खतरा उठाते हैं। यहां लगे चेतावनी बोर्ड की अनदेखी कर श्रद्धालु स्नान के लिए कूद पड़ते हैं जिससे उनको अपनी जान गंवानी पड़ती है। हर वर्ष यहाँ कई लोगों की जान जा चुकी। मरने वालों में ज्यादातर दूसरे शहरों या दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालु होते हैं क्योंकि उन्हें इस कुंड में स्नान करने के खतरे की जानकारी नहीं होती।