उत्तराखण्ड
रामनगर: मोटरसाइकिल चोरी का मामला सुलझा, पुलिस ने आरोपी को चोरी की बाइक के साथ दबोचा
रामनगर: मोटरसाइकिल चोरी का मामला सुलझा, पुलिस ने आरोपी को चोरी की बाइक के साथ दबोचा
रामनगर, 04 मार्च: रामनगर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को चोरी की गई बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी चेकिंग के दौरान आमडंडा क्षेत्र से की।
क्या था मामला?
दिनांक 03 फरवरी 2025 को वादी राम किशन पुत्र टीकाराम, निवासी भरतपुरी, रामनगर ने अपनी मोटरसाइकिल (नंबर UK04R 6067) चोरी हो जाने की शिकायत थाना रामनगर में दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 49/252, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने कैसे पकड़ा आरोपी?
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना रामनगर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने उप-निरीक्षक (उ.नि.) राजवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आमडंडा क्षेत्र से आरोपी रोहित सिंह रावत (पुत्र हीरा सिंह रावत, निवासी डबरा सौराल, भिक्यासैंण, अल्मोड़ा) को चोरी की गई मोटरसाइकिल UK04R 6067 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
- उप-निरीक्षक (उ.नि.) राजवीर सिंह नेगी
 - कांस्टेबल संदीप सिंह
 - कांस्टेबल संजय सिंह
 
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किसी बड़े चोर गिरोह से तो नहीं जुड़ा हुआ है।






																						
						
					
						
					
						
					
						
					

