उत्तराखण्ड
रामनगर-अब बाघ ने हाथी के बच्चे को मार डाला !
रामनगर (नैनीताल) तराई पश्चिमी वन प्रभाग के क्षेत्र में बाघ ने हाथी के बच्चे पर हमला किया हैं। हमले में हाथी के बच्चे की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज और उसी से सटे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ के हिंसक होने की घटनाएं बीते कुछ रोज़ से सामने आ रही है। बाघों की आबादी क्षेत्र में दस्तक और इन्सानों पर उनके होते हमलों की घटनाओं से ग्रामीणों और वन महकमे के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो रही है।
यहाँ बाघ द्वारा दो महिलाओं को मारे जाने के बाद वन्य जीवों से सुरक्षा को लेकर ग्रामीण वन महकमे पर आंदोलन के जरिये लगातार दबाव बना रहे है।
बाघ के हमले की एक ताजा घटना सामने आई है लेकिन इस बार हमला किसी इंसान पर नहीं बल्कि हाथी के बच्चे पर हुआ है। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के शिवनाथ पुर के पास बाघ ने हाथी के एक बच्चे पर हमला किया है। इस हमले में हाथी के बच्चे की मौत हो गई।मारे गये हाथी के बच्चे की उम्र 4 से 5 वर्ष बताई जा रही है। उस इलाके के आसपास लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है। वन विभाग ने हमलावर बाघ पर निगरानी रखने के लिए सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।