Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर पुलिस ने लाठी-डंडों से हमला करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त डंडे बरामद

रामनगर(नैनीताल)पुलिस ने लाठी-डंडों से मारपीट करने और जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से घटना में इस्तेमाल किए गए डंडे भी बरामद किए गए हैं।

घटना का विवरण

दिनांक 07 नवंबर 2024 को सरदार महेन्द्र सिंह, निवासी पंजाबी कॉलोनी, जसपुर, जिला ऊधम सिंह नगर ने थाना रामनगर में तहरीर दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अभियुक्तगण ने उन्हें जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर घायल किया। इसके साथ ही उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।

इस तहरीर के आधार पर थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 324/24 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 109/351(2)/352 बीएनएस में मामला पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी अभियान

घटना के अनावरण और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी और प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण सैनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

लगातार प्रयासों के बाद, 14 दिसंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर रामनगर पुलिस ने नये कोसी पुल के पास चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

1. जगदीप सिंह उर्फ पन्नू (29 वर्ष), पुत्र हरपाल सिंह, निवासी गुलजारपुर, थाना काशीपुर।

2. जगदीप सिंह पुरेवाल (40 वर्ष), पुत्र जोगेंद्र सिंह, निवासी गुलजारपुर, थाना काशीपुर।

3. जगमोहन सिंह उर्फ जोना सिंह (26 वर्ष), पुत्र बलविंदर सिंह, निवासी गुलजारपुर, थाना काशीपुर।

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से गहन पूछताछ की गई। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडे भी बरामद किए गए।

 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page