उत्तराखण्ड
रामनगर पुलिस ने दो युवकों को अवैध हथियारों के साथ दबोचा
रामनगर पुलिस ने दो युवकों को अवैध हथियारों के साथ दबोचा, .315 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद
रामनगर, 6 मई 2025
रामनगर पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के निवासी हैं और उनके कब्जे से दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक गणेश दत्त जोशी अपनी टीम के साथ नियमित चेकिंग के दौरान टेड़ा गांव को जाने वाली सड़क पर मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल (UK19 B 4746) को रोका, जिसमें दो युवक सवार थे। पूछताछ और तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो .315 बोर के तमंचे और एक-एक जिंदा कारतूस बरामद हुए।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हिमांशु सिंह पुत्र श्री चमन सिंह तथा विक्रांत मावी पुत्र स्व. वेदपाल सिंह, दोनों निवासी ग्राम रजवाना, थाना औरंगाबाद, तहसील व जिला बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना रामनगर में मु.अ.सं. 134/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस कार्रवाई को उपनिरीक्षक गणेश दत्त जोशी के नेतृत्व में का0 संजय कुमार (280), का0 मोहम्मद राशिद (255), का0 सीपी विजेंद्र सिंह (132) और का0 सीपी संजय सिंह (836) की टीम ने अंजाम दिया।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल की जा रही है।




