उत्तराखण्ड
रामनगर पुलिस की कार्यवाही: 92 पाउच कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
रामनगर पुलिस की कार्यवाही: 92 पाउच कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
रामनगर (नैनीताल), 10 जुलाई 2025।
अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक आरोपी को 92 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने आरोपी जीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी इटव्वा, बाजपुर (जनपद ऊधम सिंह नगर) को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से कुल 92 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई।
इस कार्रवाई के आधार पर थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 255/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह शराब कहां से लाया और किसे बेचने वाला था।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कच्ची शराब के निर्माण और तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। ऐसे मामलों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।







