उत्तराखण्ड
रामनगर:सरकारी इवेंट में लगाई गई निजी स्कूल की बसें,बच्चों की पढ़ाई रहेगी ठप्प।
रामनगर (नैनीताल) जनपद के कई विद्यालयों में कल पठन पाठन कार्य ठप्प रहेगा। नर्सरी से लेकर बारहवीं तक की कक्षाओं के बच्चे स्कूल नहीं जा पाएंगे क्योंकि प्रशासन ने स्कूली बसों का अधिग्रहण कर लिया है।सरकार हल्द्वानी में ईजा-बैंणी नाम से एक महोत्सव करा रही है जिसमें मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि पधार रहे हैं लिहाजा महोत्सव में भारी भीड़ जुटाने के लिए स्कूली बसों का अधिग्रहण किया गया।
सरकार के निर्देश पर नैनीताल के अपर जिलाधिकारी ने निजी स्कूल संचालकों को कल होने जा रहे इस महोत्सव के लिए अपनी बसें उपलब्ध कराने को कहा है।हल्द्वानी कालाढूंगी और रामनगर के निजी स्कूलों की बसों को प्रशासन ने अपने पास रख लिया है। आरटीओ कार्यालय और पुलिस को इस काम में लगा रखा है। अब स्कूलों में बसों की कमी होने से बच्चे स्कूल नहीं जा पाएंगे लिहाजा प्रशासन ने हुक्म दिया है कि हल्द्वानी,कालाढूंगी और रामनगर के स्कूलों को ही बंद रखा जाए।
रामनगर के ARTO संदीप वर्मा ने बताया कि इस आयोजन के लिए करीब 195 बसों का अब तक अधिग्रहण किया जा चुका है।
सरकार हल्द्वानी में ईजा-बैंणी महोत्सव करा रही है,इसका उद्देश्य महिला सशक्तीकरण और जागरूकता है। सरकार ने निजी विद्यालयों को भी इस आयोजन में अपनी सहभागिता आवश्यक रूप से निभाने को कहा है।