उत्तराखण्ड
रामनगर छात्र संघ चुनाव: ABVP उम्मीदवार नितेश शर्मा को हाईकोर्ट से मिली राहत
रामनगर छात्र संघ चुनाव: ABVP उम्मीदवार नितेश शर्मा को हाईकोर्ट से मिली राहत
रामनगर। PNG PG कॉलेज में चल रहे छात्र संघ चुनाव में ABVP के अध्यक्ष पद प्रत्याशी नितेश शर्मा को बड़ी राहत मिली है। कॉलेज प्रशासन ने हाईकोर्ट के एक पुराने जजमेंट के आधार पर उनका नामांकन वैध घोषित कर दिया है।
दरअसल, नितेश शर्मा का नामांकन लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का हवाला देते हुए चुनौती दी गई थी, जिसमें यह प्रावधान है कि किसी भी उम्मीदवार पर मुकदमा दर्ज होने पर उसे चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं होगी। इस पर नितेश शर्मा ने हाईकोर्ट में रिट दायर कर अपने नामांकन खारिज करने के फैसले को चुनौती दी।
हाईकोर्ट में उनके अधिवक्ता ने दलील दी कि नितेश शर्मा पर दर्ज आपराधिक मामले में न तो आरोप सिद्ध हुए हैं और न ही उन्हें कोई सम्मन मिला है। केवल लंबित एफआईआर या चार्जशीट के आधार पर किसी को दोषसिद्ध नहीं माना जा सकता। इसी तर्क के आधार पर कोर्ट को बताया गया कि पूर्व में भी इसी तरह के मामले में एक छात्र को चुनाव लड़ने की अनुमति दी गई थी।
मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने नितेश शर्मा को राहत दी और कॉलेज प्रशासन ने उनका नामांकन वैध मान लिया। अब नितेश शर्मा अध्यक्ष पद की दौड़ में बने रहेंगे।
यह फैसला न केवल छात्र राजनीति में हलचल पैदा कर रहा है बल्कि आने वाले चुनावी माहौल को और अधिक रोचक बना रहा है।







