उत्तराखण्ड
रामनगर:बारिश नहीं भूमाफिया है इस गाँव में आई आपदा के लिए ज़िम्मेदार,रणजीत रावत बोले-अब कहाँ गया सरकार का बुलडोजर?
रामनगर (नैनीताल) शुक्रवार की रात हुई तेज बारिश से कई जगहों पर जलभराव हो गया है। बारिश के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भल्ला पुल पीपलसाना में लोगों के घरों में पानी घुस गया है, वहीं उनके खेत खलिहान में ख़ासा नुकसान हुआ। उनकी फसल बर्बाद हो गई लेकिन इस आपदा के लिए वह मानसून को कम भू माफिया को ज्यादा ज़िम्मेदार मानते हैं। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से भूमाफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने भी प्रभावित इलाके का दौरा कर लोगों की समस्या को सुना। प्रभावित लोगों से मिल कर लौटे कांग्रेस नेता ने मौजूदा राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक बीती रात हुई बारिश के बाद रामनगर और काशीपुर की सीमा के पास भल्लापुल पीपल साना गांव में नाले का पानी लोगों के घरों में घुस आया। इसके अलावा उनके खेतों में भी नाले के पानी ने काफी बर्बादी की है। प्रभावित ग्रामीण इसके लिए मानसून को नहीं बल्कि इलाके के सक्रिय भू माफिया को जिम्मेदार ठहराते है। ग्रामीणों का आरोप है कि भूमाफिया ने भल्ला पुल नदी के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण करके उसका व्यावसायिक उपयोग कर रहा है जिससे भल्ला पुल नदी से बरसाती पानी की निकासी ठीक से नही हो पा रही है, ग्रामीणों का आरोप है कि भल्ला पुल नदी पर भू माफिया ने अपना अवैध कब्जा कर लिया है जिससे भल्ला पुल नदी का पानी अब ग्रामीणों के घरों और खेतों में घुस रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि सीधे साधे लोग होने की वजह से भूमाफिया उनको धमकाता रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले का प्रशासन भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा जिससे उक्त माफिया के हौसले बुलंद हैं।
कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने शनिवार को भल्ला पुल क्षेत्र का दौरा किया, इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्या बताई। श्री रावत ने मौके पर ही मोबाइल से अधिकारियों से वार्ता कर ग्रामीणो की समस्याओं का तत्काल समाधान करने को कहा।
पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने अधिकारियों को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के निर्देश तो दे रहे हैं लेकिन जमीन पर अधिकारी नहीं उतर रहे। उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिनके अधिकारी बुलडोजर लेके मंदिर मजारें और लोगों के घर तोड़ने पर आमदा थे उनका बुलडोजर अब इन भू माफिया पर क्यों नहीं चल रहा जिन्होंने भल्ला पुल नदी पर अवैध कब्जा कर लिया है।