उत्तराखण्ड
BREAKING NEWS रामनगर:10 लाख रूपये लेकर निकला व्यापारी रास्ते से लापता, पुलिस तलाश में जुटी!
रामनगर:इलाके का एक व्यापारी अचानक “लापता” हो गया हैँ,पंजाबी कॉलोनी निवासी पंकज अग्रवाल को पुलिस खोज रही हैँ, बताया जा रहा हैँ कि वह 10 लाख रूपये के साथ स्कूटी लेकर काशीपुर को निकला था लेकिन उसकी स्कूटी, खाली थैला और मोबाइल हल्दुआ के पास बरामद हुआ हैँ.बताया जा रहा हैँ कि लापता व्यापारी के मोबाइल से ही उसकी पत्नी को 75 लाख की डिमांड का मैसेज सेंड हुआ हैँ.
यह अपहरण से जुडा मामला हैँ या कोई और कहानी, यह व्यापारी पंकज के मिलने के बाद ही पता चलेगा, फिलहाल मामले में अभी सस्पेंस हैँ.




