उत्तराखण्ड
रामनगर: किसान इंटर कॉलेज में टीचर और छात्रों से मारपीट के आरोप में दो भाई गिरफ्तार।
रामनगर (नैनीताल) स्कूल में घुसकर टीचर और छात्रों के साथ मारपीट के आरोप में दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीरूमदारा के किसान इंटर कॉलेज में उस वक्त भारी हंगामा खड़ा हो गया जब बाहर से आए दो युवको ने शिक्षका सीता रावत और शिक्षक गौरव कुमार हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि कक्षा सातवीं में पढ़ने वाले एक छात्र को शिक्षिका सीता रावत ने अनुशासनहीनता करने से रोका तो वह अपने ताऊ के लड़के तनवीर और शाहरुख सैफी, निवासी उदयपुरी चोपड़ा को बुला लाया। उन्होंने स्कूल में आकर शिक्षिका सीता रावत और शिक्षक गौरव कुमार के साथ मारपीट की। दोनों भाइयों पर आरोप है कि उन्होंने अन्य छात्रों के साथ भी मारपीट की। स्कूल में हुए इस हंगामे में आरोपी दोनों भाइयों को भी पीटा गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य हरेन्द्र सिंह इस घटना की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 449/22 धारा 186/323/332/353/506 भा.द.वि पंजीकृत कर लिया है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी ने बताया कि घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।