उत्तराखण्ड
रामनगर:कुख्यात वन तस्कर गिरफ्तार!
तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने वांछित कुख्यात वन तस्कर रणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद हल्द्वानी जेल भेज दिया गया है।
कुख्यात वन तस्कर गिरफ्तार
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के निर्देशन में तथा जसपुर के उप प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में 6 सितंबर 2025 की शाम लगभग 6 बजे एक बड़ी सफलता हाथ लगी। वन अपराध संख्या 13/काशीपुर/2025-26 में वांछित कुख्यात तस्कर रणजीत सिंह पुत्र मान सिंह, निवासी केसरी गणेशपुर मालधन, रामनगर को मुखबिर की सूचना पर रामनगर रोडवेज बस स्टेशन के पास से दबोच लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद विभागीय पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने पूर्व में चोरी किए गए खैर प्रकाष्ठ हल्दुवा के जंगल में छिपा रखे थे। उसकी निशानदेही पर वन विभाग की टीम ने मौके से पांच खैर प्रकाष्ठ बरामद किए।
7 सितंबर 2025 को वन विभाग ने विधिसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में हल्द्वानी कारागार भेज दिया गया।
विभागीय प्रतिक्रिया
वन अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई जंगलों की अवैध कटान और तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विभाग ने आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।







