उत्तराखण्ड
रामनगर:”मोना चुरा ले गई टीटू का सोना”
रामनगर (नैनीताल): प्यार में लोग अक़्सर दिल हारते हैं, कुछ लकी होते हैं जो दिमाग़ भी खो बैठते हैं… लेकिन रामनगर वाले टीटू तो एकदम “लूट गए, बर्बाद हो गए” वाली केटेगरी में आ गए हैं। उनकी बीवी मोना, नाम तो प्यार वाला था, लेकिन काम निकला पूरी ‘क्राइम पेट्रोल’ लेवल का!
टीटू की कहानी कुछ ऐसी है, जो ‘राजश्री प्रोडक्शन’ से शुरू हुई और ‘स्टार क्राइम फैक्ट्री’ में जाकर खत्म हो गई। पहली पत्नी के निधन के बाद टीटू ने हरियाणा निवासी मोना से दूसरी शादी रचाई। शुरुआत में सबकुछ ‘DDLJ’ की तरह चला – फूल, गुलाब, सेल्फी और साथ जीने-मरने की कसमें। लेकिन फिर फिल्म में एंट्री हुई ट्विस्ट की!
पहली बीवी के निधन बाद टीटू ने मोना को अपनी बीवी बनाया था,2 अप्रैल की रात को जब मोहब्बत में डूबा हुआ टीटू घर लौटा, तो देखा – बीवी गायब! और उसके साथ अलमारी से दो तोले के झुमके, एक सोने की अंगूठी, चांदी की एक अंगूठी और नकद रुपये भी गायब! मतलब बीवी सिर्फ दिल ही नहीं, सीधा लॉकर साफ करके निकल गई।
टीटू का कहना है – “मोना कुछ दिन पहले से ही फोन में ज़्यादा बिज़ी रहने लगी थी। मैंने सोचा ऑनलाइन शॉपिंग कर रही होगी, लेकिन वो तो पूरी लाइफ ही ऑफलाइन कर गई!”
सूत्रों की मानें तो मोना शादी के बाद से ही ज़्यादा ‘हनीमून मूड’ में नहीं थी, बल्कि ‘हनीलूट प्लान’ में थी। फिलहाल टीटू ने थाने में शिकायत की तैयारी कर ली है, और लोग भी मामले को ‘दिल नहीं – धन गया’ वाली केस स्टडी मानकर देख रहे है।
मोना का पक्ष?फिलहाल ‘स्विच ऑफ’ मोड में!
मोना से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उसका फोन बंद मिला और कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। ऐसे में फिलहाल उसका पक्ष लेना संभव नहीं हो पाया है।




