उत्तराखण्ड
सल्ट ब्लॉक में भाजपा की करारी हार, रणजीत रावत का दबदबा—तीनों प्रमुख पद कांग्रेस के कब्जे में
सल्ट ब्लॉक में भाजपा की करारी हार, रणजीत सिंह रावत का दबदबा—तीनों प्रमुख पद कांग्रेस के कब्जे में
अल्मोड़ा जनपद के सल्ट विकास खंड में क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उपप्रमुख और कनिष्ठ उपप्रमुख के चुनाव में भाजपा बिना लड़े ही धराशायी हो गई। 14 अगस्त को होने वाले इन तीन अहम पदों के चुनाव में भाजपा कोई भी उम्मीदवार खड़ा करने का साहस नहीं जुटा पाई। नतीजा—चुनाव से पहले ही कांग्रेस का परचम लहर गया।
कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत यहां के असली किंगमेकर साबित हुए। पिछली बार उनके पुत्र विक्रम रावत ब्लॉक प्रमुख थे। इस बार सीट महिला वर्ग के लिए आरक्षित रही, तो रणजीत सिंह ने अपनी पुत्रवधु कंचन रावत को मैदान में उतारा। पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य बनने के बाद, कंचन रावत ने आज प्रमुख पद के लिए नामांकन दाखिल किया—और कोई दूसरा दावेदार सामने ही नहीं आया।
यहीं नहीं, विक्रम रावत ने इस बार ज्येष्ठ उपप्रमुख पद के लिए नामांकन किया और इस पर भी किसी ने चुनौती देने की हिम्मत नहीं की। कनिष्ठ उपप्रमुख पद पर भी सिर्फ कंचना देवी ने नामांकन किया। तीनों ही उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए।
सल्ट ब्लॉक की इस सियासी जंग में भाजपा का मैदान से गायब रहना, न सिर्फ संगठन की कमजोरी बल्कि रणजीत सिंह रावत के राजनीतिक प्रभाव की साफ तस्वीर पेश करता है। अब पूरे ब्लॉक में चर्चा एक ही—“भाजपा मैदान में उतरी ही नहीं, कांग्रेस ने बाजी मार ली”।







