उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की मुलाकात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की मुलाकात
राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर हुई चर्चा
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग सेवाओं के विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री धामी ने आरबीआई गवर्नर का स्वागत करते हुए कहा कि देश की सर्वोच्च वित्तीय संस्था से संवाद राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने का अवसर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता और डिजिटलीकरण को प्राथमिकता देते हुए आत्मनिर्भर और विकसित उत्तराखंड बनाने की दिशा में काम कर रही है।
सीएम ने पर्वतीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अभी भी कई क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं की पहुँच सीमित है, जिससे जनता तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुँच पाता। उन्होंने डिजिटल भुगतान प्रणाली और वित्तीय साक्षरता अभियानों को और प्रभावी बनाने के लिए आरबीआई से सहयोग का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “डिजिटल इंडिया” अभियान का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ने डिजिटल लेनदेन, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) और सरकारी सेवाओं की ऑनलाइन उपलब्धता में उल्लेखनीय प्रगति की है।
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने उत्तराखंड सरकार द्वारा सुशासन और वित्तीय पारदर्शिता की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरबीआई राज्य के बैंकिंग आधार को सुदृढ़ करने और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव सहयोग करेगा।
उन्होंने कहा कि विशेष रूप से दूरस्थ क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) क्षेत्र को वित्तीय सहायता और अधिक सुलभ बनाने पर आरबीआई ध्यान देगा।







