उत्तराखण्ड
फतेहपुर में सरकारी जमीन पर फैक्ट्री निर्माण कर किया अतिक्रमण, जांच में खुलासा; राजस्व उपनिरीक्षक निलंबित
फतेहपुर में सरकारी जमीन पर फैक्ट्री निर्माण कर किया अतिक्रमण, जांच में खुलासा; राजस्व उपनिरीक्षक निलंबित
एटम बम डेस्क, हल्द्वानी | 16 अप्रैल 2025
नैनीताल जिले के फतेहपुर क्षेत्र में राजकीय भूमि पर अतिक्रमण कर फैक्ट्री खड़ी कर दी गई। मामला उजागर होने पर प्रशासन हरकत में आया और जांच के बाद संबंधित राजस्व उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, राजस्व ग्राम चौसला में जुलाई 2021 में एक फैक्ट्री का निर्माण कार्य शुरू हुआ, जो मार्च 2022 में पूरा हो गया। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कालाढूंगी को जांच सौंपी थी।
जांच में खुलासा: राजकीय भूमि पर किया गया कब्जा
उपजिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट में साफ हुआ कि फैक्ट्री निर्माण के दौरान निर्माणकर्ता द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व दस्तावेजों और भू-स्थितियों का सूक्ष्म अध्ययन किया गया।
राजस्व उपनिरीक्षक शबनम परवीन पर लापरवाही का आरोप
जांच में यह भी सामने आया कि अगस्त 2018 से फरवरी 2024 तक फतेहपुर क्षेत्र की राजस्व उपनिरीक्षक रहीं शबनम परवीन ने न तो इस अतिक्रमण की सूचना दी, न ही रिकॉर्ड में इसका उल्लेख किया। साथ ही, ज़रूरी वैधानिक कार्यवाही से भी वे चूक गईं।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक का कर्तव्य होता है कि किसी भी अवैध कब्जे को क-24 प्रपत्र में दर्ज कर उसे राजस्व अभिलेखों में प्रविष्ट कराएं और ज़मींदारी उन्मूलन एवं भूमि सुधार अधिनियम की धारा 122-बी के अंतर्गत वाद दायर करें। लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ नहीं किया गया।
कार्रवाई: तत्काल प्रभाव से निलंबन
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर तत्कालीन राजस्व उपनिरीक्षक शबनम परवीन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, आगामी आदेशों तक उन्हें तहसील कालाढूंगी से सम्बद्ध किया गया है।
प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि मामले में अतिक्रमणकारियों पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




