Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर में जुए का बड़ा खेल! ढाबा बना ‘सट्टा अड्डा’, पुलिस ने फेरा पासा

रामनगर में जुए का बड़ा खेल! ढाबा बना ‘सट्टा अड्डा’, पुलिस ने फेरा पासा

▶ हार-जीत की बाजी लगाने वाले 11 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे
▶ SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई
▶ मौके से ₹2 लाख से अधिक की नकदी बरामद

रामनगर में जुए का बड़ा खेल चल रहा था, लेकिन इस बार पुलिस ने अपनी चाल चली और जुआरियों की बाजी उलट दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों के तहत जनपद में अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी और चौकी प्रभारी पिरूमदारा उ.नि. सुनील धानिक की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

‘ढाबा वैली’ में जुए की महफिल, पुलिस ने किया भंडाफोड़

रामनगर के हिम्मतपुर पीरूमदारा स्थित ‘ढाबा वैली’ में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जहां 11 जुआरी हार-जीत की बाजी लगा रहे थे। पुलिस ने इन सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया और मौके से ₹2,07,270/- (दो लाख सात हजार दो सौ सत्तर रुपये) की नकदी बरामद की गई।

गिरफ्तार जुआरियों की लिस्ट

इस जुएबाजी में फंसे 11 खिलाड़ियों की पहचान इस प्रकार हुई—
1️⃣ भूपाल दत्त (चोरपानी, रामनगर)
2️⃣ नरेन्द्र सिंह रावत (उदयपुरी चोपड़ा, पीरूमदारा)
3️⃣ किशन (भवानीगंज, रामनगर)
4️⃣ अंकित (शांति कुंज, पीरूमदारा)
5️⃣ राज कुमार सैनी (काशीपुर)
6️⃣ अभिषेक रावत (बद्री बिहार, पीरूमदारा)
7️⃣ फइयाद हुसैन (प्रतापपुर, काशीपुर)
8️⃣ अर्जुन (भवानीगंज, रामनगर)
9️⃣ प्रदीप कुमार (हिम्मतपुर ब्लॉक, पीरूमदारा)
🔟 हुकम सिंह (हिम्मतपुर ब्लॉक, पीरूमदारा)
1️⃣1️⃣ मोहम्मद इमरान (गुल्लरघट्टी, रामनगर)

इन सभी के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

पुलिस टीम की मुस्तैदी से टूटा जुआरियों का घेरा

इस सफल अभियान में पिरूमदारा चौकी प्रभारी सुनील धानिक के नेतृत्व में उ.नि. गणेश जोशी, हे.का. कुंवर पाल, का. विनीत चौहान, का. संजय दोसाद और का. भूपेंद्र पाल शामिल रहे।

SSP का सख्त संदेश – जुआ और सट्टेबाजी बर्दाश्त नहीं!

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने साफ कहा कि जनपद में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी कानून तोड़ेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

🔹 ‘ढाबा वैली’ का जुआ अड्डा उजागर होने के बाद पुलिस की अगली कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं। क्या आगे और नाम सामने आएंगे? बने रहिए हमारे साथ!

 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page