उत्तराखण्ड
नैनीताल जिले में कल स्कूल और आंगनबाड़ी बंद, भारी बारिश का अलर्ट जारी
नैनीताल में कल स्कूल और आंगनबाड़ी बंद, भारी बारिश का अलर्ट जारी
नैनीताल। मौसम विभाग ने जिले में कल भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया है।
जिलाधिकारी ने साफ कहा है कि बारिश के दौरान बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। पिछले दिनों लगातार हो रही तेज बारिश से जनपद के कई इलाकों में भूस्खलन, सड़कों के अवरुद्ध होने और जलभराव जैसी स्थितियां बन चुकी हैं। ऐसे में कल स्कूल खोलना जोखिम भरा हो सकता था।
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को नैनीताल समेत उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और नदी-नालों के किनारे जाने से बचने की अपील की है।







