उत्तराखण्ड
हरिद्वार में आपराधिक घटनाओं पर सख्त हुए एसएसपी, कई पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
हरिद्वार जनपद में बीते कुछ दिनों से आपराधिक घटनाओं में वृद्धि के मद्देनज़र एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। शहर से लेकर देहात तक कई पुलिसकर्मियों को शिथिलता और कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया गया है, जबकि मंगलौर के थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
शहर क्षेत्र:
दिनदहाड़े डकैती और चेन स्नैचिंग जैसी संगीन घटनाओं के बाद ज्वालापुर के एसएसआई राजेश बिष्ट और तत्कालीन रेल चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी को लाइन हाजिर कर दिया गया। एसएसपी ने एसपी सिटी को जांच सौंपी, जिसमें इन अधिकारियों की लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आई।
देहात क्षेत्र:
मंगलौर के कस्बा बाजार में 09 सितंबर को एक व्यक्ति से मिर्ची पाउडर डालकर बैग छीनने की घटना के बाद चौकी प्रभारी नवीन नेगी, बीट कर्मी मनोज मिनान और कांस्टेबल उत्तम सिंह को भी कर्तव्यों में लापरवाही के कारण लाइन हाजिर किया गया।
एसएसपी का सख्त संदेश:
एसएसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस विभाग में कर्तव्यों में शिथिलता और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।