उत्तराखण्ड
SSP प्रह्लाद मीणा की सटीक रणनीति से हल्द्वानी में मासूम हत्याकांड का पर्दाफाश — दरिंदे निखिल जोशी को पुलिस ने पकड़ा
SSP प्रह्लाद मीणा की सटीक रणनीति से हल्द्वानी में मासूम हत्याकांड का पर्दाफाश — दरिंदे निखिल जोशी को पुलिस ने पकड़ा
नैनीताल, 9 अगस्त 2025 | रिपोर्टर डेस्क
उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले में घटित 10 वर्षीय मासूम की हत्या का मामला पांच दिन के भीतर पुलिस ने सुलझा लिया। SSP नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा की सटीक रणनीति, तीन विशेष सर्च टीमों की चौबीसों घंटे की मेहनत और अत्याधुनिक तकनीक के बेबाक इस्तेमाल से इस जघन्य अपराध का भंडाफोड़ हुआ।
🔍 4 अगस्त: गुमशुदगी की रिपोर्ट
वादी खूबकरन मौर्य निवासी पश्चिमी खेड़ा, गौलापार ने 4 अगस्त को अपने 10 वर्षीय बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना काठगोदाम में दर्ज कराई। शुरुआत में मामला अपहरण का लग रहा था, लेकिन जल्द ही यह निर्दयी कत्ल में बदल गया।
🛡 SSP मीणा की रणनीति — तीन मोर्चों पर ताबड़तोड़ सर्च
-
टीम 1: सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के नेतृत्व में त्वरित तलाशी
-
टीम 2: सीओ रामनगर सुमित पांडे के नेतृत्व में संदिग्धों पर निगरानी
-
टीम 3: सीओ भवाली प्रमोद शाह के नेतृत्व में इलाके का चप्पा-चप्पा खंगालना
💀 5 अगस्त: बाड़े में मिला मासूम का शव
तलाशी के दौरान मोहन चंद्र जोशी के बाड़े में प्लास्टिक के कट्टे में दबा मिला मासूम का शव। शव का सिर और दाहिना हाथ गायब थे। मौके पर FSL टीम, डॉग स्क्वॉड, ड्रोन सर्वे की मदद से सर्च ऑपरेशन तेज़ किया गया।
🧠 आरोपी का शातिर खेल
संदिग्ध निखिल जोशी (38 वर्ष) पुलिस को बार-बार गलत दिशा में ले जाने की कोशिश करता रहा। आरोपी के मानसिक और मनोवैज्ञानिक पैटर्न को समझने के लिए डॉ. युवराज पंत की विशेषज्ञ मदद ली गई।
⚡ 9 अगस्त: कबूलनामा और बरामदगी
पुलिस पूछताछ में दबाव बढ़ने पर आरोपी ने कबूल किया कि बच्चे की हत्या कर उसने सिर और हाथ गोठ में कबाड़ के नीचे गाड़ दिए।
बरामद:
-
बच्चे की चप्पल
-
सिर
-
दाहिना हाथ
📢 वारदात का सच
आरोपी बच्चे को घिनौनी मंशा से अपने साथ ले गया। विरोध करने पर गला दबाकर हत्या की और वारदात छिपाने के लिए सिर व हाथ अलग कर दिए। जल्दबाजी में शव को घर के भीतर दफना दिया।
🔬 टेक्नोलॉजी और टीमवर्क की जीत
-
20+ CCTV फुटेज की जांच
-
डॉग स्क्वॉड “टाइगर” की मदद
-
ड्रोन कैमरा से सर्च
-
FSL रुद्रपुर की वैज्ञानिक जांच
-
सर्विलांस टीम की ट्रैकिंग
🏆 पुलिस टीम का सम्मान
-
IG कुमाऊं: ₹5000 इनाम
-
SSP नैनीताल: ₹2500 इनाम
सभी सर्च, सर्विलांस, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम को सम्मानित किया गया।
🗣 SSP प्रह्लाद मीणा का बयान
“अपराधी चाहे कितना भी शातिर हो, कानून से बच नहीं सकता। हमारी टीम ने हर संभव संसाधन और तकनीक का इस्तेमाल किया। न्याय मिलेगा।”
⚠ समाज के लिए चेतावनी
-
बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही न बरतें
-
संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखें
-
पुलिस को तुरंत सूचना दें
SSP नैनीताल
, प्रह्लाद मीणा
, नैनीताल पुलिस
, मासूम हत्याकांड
, निखिल जोशी
, नैनीताल क्राइम न्यूज़
, उत्तराखंड हत्या
, काठगोदाम हत्याकांड
, FSL जांच
, डॉग स्क्वॉड ऑपरेशन







