उत्तराखण्ड
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल की लापरवाही पर गिरी गाज, एसएसपी ने सभी को किया लाइन हाजिर
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल की लापरवाही पर गिरी गाज, एसएसपी ने सभी को किया लाइन हाजिर
नैनीताल, 29 अगस्त।
मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति और अनैतिक देह व्यापार जैसे गंभीर मामलों पर काम करने वाली एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल पर आखिरकार लापरवाही का शिकंजा कस ही गया। लगातार चेतावनी और निर्देशों के बावजूद कार्रवाई न करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कड़ा कदम उठाते हुए पूरे सैल को लाइन हाजिर कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, बच्चों की रिकवरी से लेकर भिक्षावृत्ति और सेक्स रैकेट से जुड़े मामलों में महीनों से कोई ठोस पहल नहीं हो रही थी। बढ़ती शिकायतों और ढीले रवैये को देखते हुए आज एसएसपी ने सख्ती दिखाते हुए आदेश जारी किए।
लाइन हाजिर किए गए कार्मिकों की सूची इस प्रकार है—
- उप निरीक्षक मंजू ज्याला
- मुख्य आरक्षी गीता कोठारी
- महिला आरक्षी दीपा सिंह
- आरक्षी महेंद्र सिंह
- आरक्षी मनोज यादव
- महिला आरक्षी इंद्रा जोशी
एसएसपी मीणा ने साफ कहा कि कर्तव्यों के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मानव तस्करी और बच्चों से जुड़े अपराध बेहद संवेदनशील मामले हैं, और इनमें जरा सी ढिलाई भी गंभीर परिणाम ला सकती है।
यह कार्रवाई पुलिस विभाग के अंदर उन अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बड़ा संदेश मानी जा रही है, जो संवेदनशील जिम्मेदारियों के बावजूद ढुलमुल रवैया अपनाते हैं।







