Connect with us

उत्तराखण्ड

अपराध गोष्ठी में एसएसपी नैनीताल के सख्त निर्देश: होली पर्व पर सतर्कता बढ़ाने और लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के आदेश

अपराध गोष्ठी में एसएसपी नैनीताल के सख्त निर्देश: होली पर्व पर सतर्कता बढ़ाने और लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के आदेश

हल्द्वानी, 04 मार्च 2025 – आगामी होली पर्व के मद्देनजर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने आज कोतवाली हल्द्वानी में मासिक अपराध गोष्ठी की अध्यक्षता की। इस बैठक में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए।

होली पर्व पर विशेष सतर्कता, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी

एसएसपी ने निर्देश दिया कि होली पर्व के दौरान सार्वजनिक स्थलों, होटल-ढाबों, पार्कों, स्कूल-कॉलेजों के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

लंबित विवेचनाओं पर फटकार, 10 दिनों में निस्तारण के आदेश

एसएसपी ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए वर्ष 2023 की सभी लंबित विवेचनाओं को 10 दिनों के भीतर निस्तारित करने का सख्त निर्देश दिया। वहीं, वर्ष 2024 की गंभीर विवेचनाएं—महिला अपराध, बलवा, एनडीपीएस मामले—को छह माह में पूरा करने और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए।

वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक माह का विशेष अभियान

वांछित अपराधियों, पुरस्कार घोषित अपराधियों, NBW और कुर्की वारंट के मामलों में 100% गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एक माह का विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए गए। सभी अधिकारियों को इस संबंध में डेटा प्रस्तुत करने के लिए कहा गया ताकि उनकी जवाबदेही तय की जा सके।

नशा तस्करी पर सख्ती, SOG और ANTF को विशेष निगरानी के निर्देश

होली पर्व के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ने की आशंका को देखते हुए थाना/चौकी पुलिस, SOG और ANTF को सतर्क रहने और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

रात्रि चेकिंग अभियान तेज, अपराधियों में खौफ बनाए रखने का आदेश

रात में अपराधों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी चेकिंग अभियान चलाने और अपराधियों में डर बनाए रखने के लिए पुलिस की सख्त मौजूदगी बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

यातायात प्रबंधन और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर होगी कार्रवाई

होली और अन्य आगामी पर्वों के दौरान वाहनों की भारी आवाजाही को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस को विशेष योजना बनाने के निर्देश दिए गए। शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवरस्पीड और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।

नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान जारी रहेगा

एसएसपी ने निर्देश दिया कि स्कूल-कॉलेजों में युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम जारी रखे जाएं। पुलिस द्वारा तैयार विशेष पीपीटी (प्रेजेंटेशन) भी स्कूल-कॉलेजों में चलाई जाएगी ताकि युवाओं को नशे के खतरे से आगाह किया जा सके।

‘ऑपरेशन मुक्ति’ के तहत भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की पहचान और कार्रवाई

एसएसपी ने भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की पहचान कर उनके माता-पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, मिसिंग बच्चों की बरामदगी में तेजी लाने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को सक्रिय किया गया

सीएम हेल्पलाइन और डायल 112 की शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई के निर्देश

एसएसपी ने सीएम हेल्पलाइन और डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारियों को जांच अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता से अनिवार्य रूप से वार्ता करने और शिकायतों को गंभीरता से लेने का आदेश दिया गया।

बैठक में शामिल अधिकारी

अपराध गोष्ठी में सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ नैनीताल प्रमोद शाह, सीएफओ नैनीताल नरेंद्र सिंह कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन भगवत सिंह राणा, निरीक्षक एलआईयू जितेन्द्र कुमार उप्रेती, रीडरp पूरन आगरी सहित सभी थाना प्रभारी, शाखा/चौकी प्रभारी, यातायात व सीपीयू प्रभारी मौजूद रहे

एटम बम

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page