उत्तराखण्ड
स्कूल से घर लौट रहे छात्र पर किया पथराव, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग
हल्द्वानी। स्कूल से घर लौट रहे अनुसूचित जाति के छात्र पर जानलेवा हमला बोलने और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पांच युवकों के खिलाफ तहरीर सौंपते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में सुल्ताननगरी, पूर्वीखेड़ा, गौलापार निवासी त्रिलोक चन्द्र आर्या पुत्र हीरा राम ने कहा है कि उसका पुत्र धीरज काठगोदाम स्थित बाल संसार स्कूल में अध्ययनरत है। आरोप है कि बीती दोपहर जब वह स्कूल से वापस लौट रहा था तो काठगोदाम निवासी राहिल ने अपने साथियों के साथ उसका रास्ता रोक लिया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।
विरोध पर आरोपियों ने उसके पुत्र को जान से मारने की नियत से घरों की छतों से पथराव कर दिया। जिसमें उसके पुत्र के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। पीड़ित ने आरोपितों से जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।