Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर:दिव्यांग बच्चों के लिए यू.एस.आर. इन्दु समिति में आधार पंजीकरण शिविर आयोजित, 22 बच्चों का सफल पंजीकरण

दिव्यांग बच्चों के लिए यू.एस.आर. इन्दु समिति में आधार पंजीकरण शिविर आयोजित, 22 बच्चों का सफल पंजीकरण
— रामनगर (नैनीताल)

विशेष रूप से सक्षम एवं संरक्षित बाल गृहों में निवासरत बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल करते हुए यू.एस.आर. इन्दु समिति, बसई, पीरूमदारा, रामनगर द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिलाधिकारी द्वारा इस संवेदनशील विषय को गंभीरता से लेते हुए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए, जिसके क्रम में सोमवार, 7 अप्रैल को समिति परिसर में ही एक विशेष आधार पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में कुल 22 विशेष रूप से सक्षम एवं दिव्यांग बच्चों का आधार पंजीकरण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चूंकि इन बच्चों को शारीरिक अथवा मानसिक सीमाओं के कारण आधार पंजीकरण केंद्रों तक ले जाना अत्यंत कठिन और असुविधाजनक होता, इसलिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष संवेदनशीलता दर्शाते हुए आधार पंजीकरण टीम को सभी आवश्यक उपकरणों सहित संस्था परिसर में भेजा गया।

यह व्यवस्था न केवल व्यावहारिक थी, बल्कि इन बच्चों को सुरक्षित, सुलभ एवं सम्मानजनक वातावरण में सेवा प्राप्त कराने का एक सराहनीय उदाहरण भी रही। पंजीकरण की समस्त प्रक्रिया समिति के सहयोग से अत्यंत सुगम, व्यवस्थित और सहज रूप में संपन्न हुई, जिससे बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई और कार्य निर्विघ्न रूप से पूर्ण हो सका।

अब इन बच्चों के आधार पंजीकरण पूर्ण हो जाने के बाद वे आयुष्मान भारत योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। इन योजनाओं के माध्यम से उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सामाजिक सुरक्षा एवं कौशल विकास जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं प्राप्त होंगी, जो उनके जीवन की गुणवत्ता सुधारने में सहायक होंगी। यह पहल बच्चों को आत्मनिर्भर भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने तथा समाज की मुख्यधारा से जुड़ने में मदद करेगी।

यू.एस.आर. इन्दु समिति ने इस मानवीय एवं संवेदनशील प्रयास के लिए जिला प्रशासन, नैनीताल का हार्दिक आभार व्यक्त किया है और आशा जताई है कि भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग प्राप्त होता रहेगा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page