उत्तराखण्ड
रामनगर में मौत की सप्लाई! बीमार और मरे मुर्गे-मुर्गियां पहुँच रहे हैं कसाईखानों से रिसॉर्ट तक
रामनगर में मौत की सप्लाई! बीमार और मरे मुर्गे-मुर्गियां पहुँच रहे हैं कसाईखानों से रिसॉर्ट तक
रामनगर:
रामनगर और इसके आसपास के इलाकों में लोगों की थाली तक मौत पहुँचाई जा रही है! सूत्रों से मिली चौंकाने वाली जानकारी के मुताबिक काशीपुर के कुछ पोल्ट्री फार्मों में पिछले दिनों अचानक बड़ी संख्या में मुर्गे-मुर्गियां मर गईं। बीमारी से मौत की आशंका है, यहां तक कि बर्ड फ्लू का खतरा भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
लेकिन हैरानी की बात यह है कि इन मरे हुए मुर्गे-मुर्गियों को नष्ट करने के बजाय कसाई उन पर अपना धंधा चमका रहे हैं। मरे हुए पक्षियों के सिर वहीं पोल्ट्री फार्म पर काटकर फेंक दिए जाते हैं और बचा हुआ माल सीधे रामनगर की सप्लाई में भेज दिया जाता है। यही नहीं, खबर है कि कॉर्बेट के आसपास चल रहे कुछ रिसॉर्ट्स तक भी यह खतरनाक सप्लाई पहुँच रही है, जहां इसे पर्यटकों की प्लेट में परोसा जा रहा है।
यह मामला सीधे-सीधे आम लोगों की जिंदगी और स्वास्थ्य से खिलवाड़ है। बर्ड फ्लू जैसी महामारी फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद प्रशासन की चुप्पी और लापरवाही पर बड़े सवाल खड़े होते हैं।
स्थानीय लोगों की मांग है कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन तुरंत छापा मारकर इसकी जांच करे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे। क्योंकि यह सिर्फ कारोबार नहीं, बल्कि खुलेआम ज़हर बेचने का खेल है।







