उत्तराखण्ड
40 दिन से आंदोलनरत शिक्षक अब जनप्रतिनिधियों के दरवाज़े खटखटा रहे
40 दिन से आंदोलनरत शिक्षक अब जनप्रतिनिधियों के दरवाज़े खटखटा रहे
राजकीय शिक्षक संघ ने ब्लॉक प्रमुख व नगर पालिका अध्यक्ष से मांगा समर्थन
रामनगर। 40 दिन से लगातार आंदोलन कर रहे राजकीय शिक्षक संघ ने अब अपनी लड़ाई को तेज़ करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। शनिवार को प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल के नेतृत्व में शिक्षकों का एक शिष्टमंडल ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी और नगरपालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम से मिला।
शिक्षकों ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए साफ कहा कि उनकी मांगें लंबे समय से अनसुनी की जा रही हैं। इनमें प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा प्रक्रिया को रद्द करना, सभी स्तरों की पदोन्नति सूची जारी करना, स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करना और वेतन विसंगतियां दूर करना जैसी अहम बातें शामिल हैं।
संघ का कहना है कि शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए भी आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार इस आंदोलन को नज़रअंदाज़ कर रही है। इसलिए अब जनप्रतिनिधियों से अपील की गई है कि वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री तक शिक्षकों की आवाज़ पहुँचाएं।
जनप्रतिनिधियों ने भी शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि वे अपनी ओर से पहल कर सरकार के सामने यह मुद्दा मजबूती से उठाएंगे।
इस मौके पर ब्लॉक मंत्री अनिल कड़कोटी, बालकृष्ण चंद, नवीन तिवारी, मृत्युंजय सिंह, रमेश बिष्ट, डा. नंदन बिष्ट और देवेंद्र भाकुनी भी मौजूद रहे।







